नर्मदापुरम / कोठी बाजार होम गार्ड ऑफिस के पास स्थित सरकारी आवास कॉलोनी के घरों में प्रतिदिन नलों से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। कॉलोनी ने निवासियों ने बताया कि हम इस भीषण गर्मी में पीने के पानी क़ो भी मोहताज हो गये है। पानी की टंकियों में भी गंदा पानी जमा हो गया, जिसे दैनिक उपयोग में भी लेना संभव नही। समस्या तो कॉलोनी में और यह भी है कि रोड पर नालियों का पानी आ रहा है, जिस पर चलना मुश्किल हो गया है कॉलोनी में रोड़ की पुलिया भी टूटी है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।