नर्मदापुरम / विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा 8 अप्रैल को नर्मदापुरम जिले में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में सभी युवतियों ने भगवान श्री रामचंद्र जी के भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मातृशक्ति नर्मदापुरम जिला संयोजिका श्रीमती तरुणा सोनी उपस्थिति रही एवं उन्होंने भी भगवान श्री राम के भजन गाए तथा प्रभु श्री रामचंद्र जी एवं सीता जी के चरित्र के ऊपर प्रकाश डाला और कहा कि प्रभु श्री राम समरसता के प्रतीक थे। हमें भी जात-पात में नहीं बटना है एवं मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के आगामी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के बारे में भी युवतियों को अवगत कराया। उक्त अवसर पर रानू रैकवार को नर्मदा पुरम की दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका के दायित्व की घोषणा की गई। कांति रैकवार को मातृशक्ति की सह सेवा प्रमुख का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर नर्मदापुरम से छाया, पुष्पा, निशा कहार, सुजाता, कुसुम, रागनी एवं अन्य उपस्थिति रही। इस आयोजन का संचालन बजरंग दल जिले के संयोजक नितिन मेषकर ने किया। साथ ही बजरंग दल के जिला सह गोरक्षा प्रमुख दिनेश कीर, नगर उपाध्यक्ष प्रखर शर्मा, नगर सह मंत्री सुरेंद्र साहू, विजय रैकवार उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722