नर्मदापुरम / वर्तमान में शहर में एक ही बस स्टैंड से सभी क्षेत्रों में जाने वाली बसें संचालित हो रही हैं जिसकी वजह से कई अवस्थाएं भी हो रही है। जिसे देखते हुए नगर प्रशासन ने पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर करोड़ों की लागत से रोड बनाई है, जिसे बने भी 1 साल से ज्यादा हो गया लेकिन अभी भी बस स्टैंड संचालित नहीं हो रहा है। नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पुराने बस स्टैंड से हरदा एवं खातेगांव और हरदा की ओर जाने वाली बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जब 1 साल से रोड बन गई है तो अन्य सुविधाओं को अभी तक क्यों नहीं ठीक कर बस स्टैंड प्रारम्भ किया गया, इसे लेकर क्यों प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि खामोश है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722