नर्मदापुरम / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार पाठक के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम् में मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य व नशा उन्मूलन के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नर्मदा महाविधालय जिला के लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नर्मदापुरम् ने नशे की लत के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए कहा कि नशे की लत के कारण ही व्यक्ति कमजोर होता है और समाज एवं परिवार की मुख्य धारा से कट जाता है। नशा अपराध की जङ है, इसलिए युवा पीढी को नशे से दूर रहना चाहिए। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह ने नशा उन्मूलन योजनाओं एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दीं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722