नर्मदापुरम/जिले का पहला बायोगैस का शुभारंभ होने जा रहा है जो कि महिला शक्ति संकुल स्तरीय सामुदायिक संगठन नर्मदापुरम मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग)
विकासखण्ड नर्मदापुरम, जिला नर्मदापुरम (म.प्र) दीनदयाल अंत्योदय योजना म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत गठित महिला शक्ति संकुल स्तरीय संघ एवं ग.ल.ज़. (जर्मन इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन) के समन्वित प्रयासों से जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं स्वसहायता समूह के आय संवर्धन के उद्देश्य से ग्राम रंढाल में “बायो रिसोर्स सेंटर’ का शुभारंभ किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह, क्षत्रिय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे,
मध्यप्रदेश तैराकी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष शर्मा एवं समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह भव्य आयोजन होने जा रहा है
शुभारंभ होगा “बायो रिसोर्स सेंटर” का शुभारंभ कर हमें अनुग्रहित करे।
उद्घाटन कार्यक्रम विवरण –
दिनांक: 16/04/2025
दिन : बुधवार
स्थान : गौशाला प्रांगण, ग्राम रंढाल, विकासखण्ड नर्मदापुरम
समय : दोपहर 12:30 बजे
निवेदक
अध्यक्ष
महिला शक्ति संकुल स्तरीय संघ, विकासखण्ड नर्मदापुरम