Video Player
टीकमगढ़। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी हड़ताल के चौथे दिन 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार के दिन हड़ताल स्थल पर जमकर शासन जिला प्रशासन का विरोध चलाया और मिशन संचालक द्वारा जो पत्र कार्यवाही के लिए जारी किया गया था उसकी होली जलाई इस मौके पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नितिन तिवारी जिला उपाध्यक्ष अनिल झां मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा आदि ने प्रेस को बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है और आगामी 28 अप्रैल 2025 को भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा जहां जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी हड़ताल के दौरान शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को ही भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ से सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक को भी उनके निवास कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों के संबंध में उन्हें अवगत कराते हुए समस्याएं हल कराए जाने की मांग की गई इस मौके पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे हड़ताल स्थल पर डॉक्टर सचिन जैन शैलेंद्र मिश्रा ओम शुक्ला आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम महिला एवं पुरुष अधिकारी कर्मचारी हड़ताल स्थल पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बीते 22 अप्रैल 2024 से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है और यह हड़ताल निवाड़ी टीकमगढ़ दोनों जिलों में लगातार जारी है जिसके चलते इन दोनों जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी लड़खड़ा गई हैं जिसको लेकर अब शासन जिला प्रशासन को इन अधिकारी कर्मचारियों के हितों को लेकर सोचना ही होगा।00:00
00:00