चित्रगुप्त घाट पर मंदिर पर होंगे धार्मिक आयोजन
नर्मदापुरम / शहर में भगवान चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास से 4 मई रविवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है । अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और चित्रगुप्त मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे । समाज की पदाधिकारी सुमन वर्मा और मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चित्रगुप्त घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना और आरती आदि आयोजन किए जाएंगे। वहीं यहां धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इस दौरान चित्रांश बंधु और मातृशक्ति सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस चित्रगुप्त घाट पहुंचेगी। शोभायात्रा पांडे अस्पताल के सामने से होते हुए इंदिरा चौक , इतवारा बाजार, जयस्तंभ चौक, सराफा चौक, होली चौक होते हुए चित्रगुप्त घाट पहुंचेगी। ढोल धमाके और गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में भगवान चित्रगुप्त की झांकी शामिल होगी और चित्रांश बंधु और मातृशक्ति सहित अनेक लोग यात्रा में शामिल होंगे । इसके बाद शाम को प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722