नर्मदापुरम / भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर स्थानीय इंद्रा चौक पर गुरुवार दोपहर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर घूम रहे कांग्रेस पार्टी के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने पर कांग्रेस पार्टी सत्ता पक्ष पर विपक्ष को फंसाने का आरोप लगा रही है। इनकी हकीकत लोगों के सामने लाने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने बताया नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में संदर्भ में आया उस समय कांग्रेस की सरकार थी ऐसे में उनके द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए जाने वाले आरोप बेबुनियाद है । इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रांशु राणे, भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, भाजयुमो जिला प्रभारी लोकेश तिवारी, मुकेश मैना, सुनील राठौर, विवेक गौर, मनोहर बढ़ानी, प्रशांत दीक्षित, गोकुल पटेल, मनीष परदेशी, गौरव नायक, प्रशांत तिवारी, स्वदेश सैनी, दीपू हेमनानी, सुमित गौर, अर्पित रावत, दुर्गेश मिश्रा, जसवीर सिंह, ऋषभ शुक्ला, प्रवेश सोनी, सुमित मीना, अमन चुटिले, सुरेन्द्र चौहान, केतन बरगले, हर्ष सराठे, यश तिवारी, युवराज जाट, यश वर्मा, मुकेश चौरे सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722