सिवनी मालवा / राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेंट) भोपाल द्वारा स्टार्स प्रोजेक्ट अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक श्रीमति संगीता यादव के मार्गदर्शन में प्राथमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों का लीडरशिप आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय नवीन हाई स्कूल सिवनी-मालवा में प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 15 अप्रैल 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक चला। जिसमें डी.आर.जी हरगोविंद गौर एवं श्रीमती संगीता गौर द्वारा शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में प्रधान पाठकों को कुल 14 माड्यूल को मुख्य क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 क्षेत्रों जिसमें प्रथम क्षेत्र 1. स्कूल लीडरशिप का परिप्रेक्ष्य, 2. स्वयं का विकास, 3. सीखने सिखाने की प्रक्रियाओं का रूपांतरण, 4.टीम का निर्माण और नेतृत्व, 5. पार्टनरशिप का नेतृत्व, 6. विद्यालय प्रशासन का नेतृत्व में सभी माड्यूल को प्रत्येक कार्य क्षेत्र में पैकेज बना कर जैसे मुख्य कार्य क्षेत्र 1 में माड्यूल क्रमांक 2 , 3 , 4, व 5 नम्बर के माड्यूल का पैकेज का प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार मुख्य कार्य क्षेत्र 2 में माड्यूल क्रमांक 6 को रखा गया तथा मुख्य कार्य क्षेत्र 3 में माड्यूल क्रमांक 7, 8, 9, 10 व 11 को रखा गया तथा मुख्य कार्य क्षेत्र 4 में माड्यूल क्रमांक 12 को रखा गया तथा मुख्य कार्य क्षेत्र क्रमांक 5 में माड्यूल क्रमांक 13 तथा मुख्य कार्य क्षेत्र क्रमांक 6 में माड्यूल क्रमांक 14 को रखा गया तथा माड्यूल क्रमांक 1 में सभी माड्यूलो का परिचय कराया गया। इस प्रकार प्रधान पाठकों का लीडरशिप प्रशिक्षण का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। विकास खण्ड सिवनी-मालवा में कुल प्राथमिक शालाओं के 152 प्रधान पाठको का प्रशिक्षण कुल तीन चरणों में पूर्ण होगा जो कि 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। आज प्रथम चरण के प्रशिक्षण के समापन पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईड) पचमढ़ी के प्राचार्य आर.बी.चौधरी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्रीमती संगीता यादव, बी.ए.सी कमलेश यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा प्राचार्य राममोहन रघुवंशी एवं नवीन हाई स्कूल प्राचार्य सुरेन्द्र पाटिल, सी ए सी विनय शर्मा तथा सभी प्रशिक्षार्थी व डी.आर.जी हरगोविंद गौर व संगीता गौर उपस्थित रहीं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722