टीकमगढ़ । शासकीय होम्योपैथिक औषधालय लार बुजुर्ग के द्वारा विश्व योग दिवस 21 जून के पूर्व अभ्यास के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लार बंजरया में छात्र- छात्राओं एवं विद्यालय के प्राचार्य स्टाफ को योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं योग क्रियाएं कराई गई औषधीय पौधों से रोगों का कैसे निदान करें जानकारी दी गई एवं गर्मी के मौसम में लू के बचाव के लिए प्रिवेंटिव होम्योपैथिक औषधि ग्लो नाइन निशुल्क वितरण की गई एवं प्राचार्य महोदया के द्वारा आयुष विभाग की सराहना एवं औषालय प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ मंगल कामनाएं प्रेषित कीं।