नर्मदापुरम / प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेंकटेश कुमार मुख्य महाप्रबंधक एसपीएम एवं विशिष्ट अतिथि अमित कुमार , अपर महाप्रबंधक अरुण गुलिया, संयुक्त महाप्रबंधक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सांगवान, संजय उपाध्याय (महामंत्री), पवन प्रजापति (कार्यकारी अध्यक्ष) अनिल सिंह ( संगठन मंत्री), पवन कुमार चौधरी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), उमेश सिंह राजपूत (उपाध्यक्ष), प्रदीप अहिरवार (उपाध्यक्ष), नीरज पटेरिया (उपाध्यक्ष), राहुल यादव (उपाध्यक्ष), नितिन जिगने( मंत्री) एवं संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें । क्लब के महासचिव कमलेश कुमार चुटीले, उप महासचिव नरेद्र यादव, क्रीड़ा सचिव धर्मेंद्र मालवीय, पुस्तकालय सचिव उचिबगले गणेश गुलाब के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। पहला मैच उत्पादन पीएम 5 एवं मेकनिकल पीएम 5 के मध्य हुआ । फाइनल मैच 28 अप्रैल को खेला जाएगा। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722