नर्मदापुरम / आज दिनांक 22/04/2025 दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 25/1 विक्रम नगर रसूलिया में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिलाओं को समझाइए कि बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं जीवन के प्रथम 1000 दिवस गतिविधियों की गई बाल चौपाल का आयोजन कर बच्चों द्वारा माह की गई शालापूर्व गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया गया। मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थ को बढ़ावा दे सभी जानकारियां क्षेत्र की उपस्थिति माता को दी गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722