नर्मदापुरम / आज दिनांक 22/04/2025 दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 25/4 विक्रम नगर रसूलिया में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया। जिसमें उपस्थित पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्र किरण डोले एवं वार्ड की महिलाओं को समझाइए कि बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं जीवन के प्रथम 1000 दिवस गतिविधियों की गई। बाल चौपाल का आयोजन कर कर बच्चों द्वारा माह की गई शालापूर्व गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया गया। मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थ को बढ़ावा दे एवं बाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मयंक कुशवाहा का जन्म दिवस मनाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा यादव एवं साहित्य सुनीता कटारे उपस्थित रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722