टीकमगढ़। कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देषानुसार तहसीलदार खरगापुर श्री जीएस ठाकुर के नेतृत्व में आज ग्राम सिजौरा में शासकीय हाईस्कूल के लिये आवंटित शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को शांतिपूर्वक हटाया गया। ज्ञातवय है कि ग्राम सिजौरा में शासकीय भूमि ख.नं. 1964 के अंष रकवा 0.800 में से 60ग80 फीट पर अनावेदक गनपत, चिन्टोला-कोमल तनय रामवगस एवं रामवगस पाल द्वारा अवैध कब्जा कर कच्चा मकान झोपड़ीनुमा मकान बना लिया था। पूर्व में इस अवैध कब्जे को हटाने की समझाईष दी गई थी, लेकिन अनावेदकों द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तहसीलदार खरगापुर श्री जीएस ठाकुर द्वारा आज अधीनस्थ अमले के साथ शासकीय हाईस्कूल सिजौरा के लिये आवंटित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटवाया गया।