नर्मदापुरम / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में एवं सचिव/न्यायाधीश विजय कुमार पाठक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह की उपस्थिति में दिनांक 22/04/2025 को शासकीय एस.एन. जी. हा. से. स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिव/ न्यायाधीश विजय कुमार पाठक द्वारा नालसा (नालसा पीडीतों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेंवाए) योजना अंतर्गत नवयुवको, किशोरो, बालकों एवं छात्रों में ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की असाधारण वृध्दी की रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं किसी भी तरह के व्यसन ना करने की समझाइश दी गई। इसके अतिरिक्त शिविर में बच्चों से संबंधित अपराध, पॉक्सो एक्ट, गुड-टच, बेड-टच, संवैधानिक अधिकार, मोटर व्हीकल एक्ट, एफ.आई.आर., मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, साइबर लॉ आदि कानूनो की जानकारी प्रदान की गई। पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, प्राधिकरण द्वारा संचालित उपयोगी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में विद्यालय प्राचार्य संदीप शुक्ला, विद्यालय के शिक्षकगण, श्रीमती सुनीता मालवीय, स्टाफ, छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित रहें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722