नर्मदापुरम / समेरिटंस विद्यालय के लिए गुरुवार का दिन वास्तव में गौरवान्वित करने वाला था। आज अपने ही विद्यार्थी का सम्मान करके संस्था और गुरुजन स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे थे। उनकी प्रसन्नता हृदय में समा नहीं पा रही थी। जिस विद्यार्थी को उन्होंने पढ़ाया था, डांटा था और कभी मारा भी होगा, वह आज अफसर बनकर उनके ही विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित था और गुरुजन उसका सम्मान कर रहे थे। ज्ञात रहे कि विद्यालय के वर्ष 2016 के बैच के विद्यार्थी तनिष्क राजपूत का चयन यूपीएससी के जरिए इंकमटैक्स कमिश्नर के पद पर चयन हुआ है। तनिष्क ने बताया कि उसने अपने तीसरे प्रयास में देश की सर्वोच्च परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके लिए उसने किसी प्रकार की कोचिंग न करते हुए घर पर रहकर ही पढ़ाई की। वह प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ते थे और मोबाइल से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। उन्होंने आपकी सफलता का सारा श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया। स्कूल में आज उन्होंने पुराने दिनों को याद किया। विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मन लगाकर पढ़ें और शिक्षकों का सम्मान करें, उनकी हर बात मानें तो सफलता आपसे अधिक दिनों तक दूर नहीं रह सकती। संस्था के डायरेक्टर डा. आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत सहित अन्य शिक्षकों ने तनिष्क का सम्मान किया। डा. शर्मा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब समूचे देश में हर रचनात्मक और अन्य क्षेत्रों में हमारी संस्था के शिक्षित बच्चे महत्वपूर्ण स्थानों पर रहकर देश और समाज की सेवा करेंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722