टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिला स्तर पर युवाओं,बच्चों को नशे से दूर रहने ,खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने ,प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए समस्त थाना,चौकी क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने एवं प्रोत्साहित करने हेतु “युवा जोड़ो अभियान” चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेल रहे बच्चों से संवाद किया उनसे खेलों पर ,शिक्षा,प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में चर्चा की जिसमें बच्चों को खेलों का महत्व बताया गया, नशे से दूर रहने की सलाह दी गई,प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स दिए साथ ही किसी भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने हेतु समझाया गया । इसके साथ ही बच्चों को केक खिलाया व उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया । पुलिस द्वारा युवा जोड़ो अभियान अंतर्गत निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।