टीकमगढ़। सागर संभागायुक्त डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने 24 अप्रैल 2025 गुरुवार के दिन जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर पालिका टीकमगढ़ द्वारा किये जा रहे कार्याें का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने महेन्द्र सागर की बंडा नहर पर किये जा रहे साफ-सफाई कार्याें का निरीक्षण कर आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नहर के साफ हो जाने से वर्षाकाल में तालाबों का भराव अच्छा होगा।
सागर संभागायुक्त डाॅ. रावत ने कहा कि अभियान अन्तर्गत जल संरक्षण को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में जनसहयोग से जीर्ण-शीर्ण तालाब, नदी संरक्षण, अन्य जल संरचना, कुओं की साफ सफाई, जल स्त्रोत के आस-पास सफाई एवं पौधारोपण आदि कार्य सहित तालाबों गहरीकरण कार्य किये जायें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, एसडीएम टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, सीएमओ नगर पालिका टीकमगढ़ श्री ओमपाल भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722