नर्मदापुरम / आज शहर में क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली की सरपरसती मे मुस्लिम समाज ने पहलगाम में दिल देहला देने वाली घटना को लेकर आतंकवाद का पुतला फूंका। समाज के युवाओं ने पाकिस्तान और दहशतगर्द मुर्दाबाद के नारो के साथ इस निंदनीय घटना के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। पुतला दहन के बाद सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को ख़िराजे अक़ीदत पेश तत्पश्चात सामूहिक दुआ के लिए सभी के हाथ उठे और जो बेगुनाह और मासूम नागरिक इस कायराना हमले मे शहीद हो गये उनके लिए दुआ की गई। अल्लाह उनके घर वालो को सब्र और हिम्मत दे एवं जो लोग ज़ख़्मी है उनकी सलामती और शिफायाबी के लिए दुआ की गई । इस अवसर पर शहर क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली, जब्बार खान, फैज़ान उल हक़, आमीन राइन, गुलाम हैदर, गुलाम मुस्तफ़ा, जुनैद ताजी ,अज़हर खान, जाकिर खान, शेख इमरान, रिज़वान कुरैशी, रानू खान, हाशिम खान, सब्बू अंसारी, आसिफ राइन, क़ादर पठान, राजू पठान, रेहमान खान, फ़ज़ल खान, क़ुर्बान बेग , तोहीद सिद्दीकी समेत समाज के युवा उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722