सिवनी मालवा / हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा , करने वाला श्याम करने वाला श्याम के आयोजको व्दारा श्याम कीर्तन का आयोजन नर्मदा मंदिर चौक पर रखा गया। इस अवसर पर पूरे पंडाल को फूलों एवं लाइटिंग से सजाया गया। बाबा श्याम का अद्भुत एवं आलोकित श्रृंगार किया गया। बाबा का दरबार भव्य सजाया गया फूलों एवं लाइटिंग से सजावट कर दरबार को सुंदर सजाया गया। बाबा के सामने ज्योत जलाई गई। श्याम प्रेमियों द्वारा ज्योत के दर्शन किए गए। पूरे पंडाल में पुष्प एवं इत्र वर्षा की गई कार्यक्रम में कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार पारिक एवं सिवनी मालवा के सुप्रसिद्ध भजन गायक बलराम रघुवंशी ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी एवं देश भक्ति के गीत गाए श्याम प्रेमी भक्त भजनों को सुनकर भाव विभोर हो गये। भक्तों ने मीठे मीठे मधुर भजनों को गायक के साथ गुनगुनाये बाबा श्याम के भजन एवं देश भक्ति के गीत में ओ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी दर-दर भटकने वाले बाबा से दिल लगा ले नाव मेरी मझधार में आई और लहरों से हार गई। ओ श्याम जी पड़ा रहने दो तेरी शरण में सांवरे की महफिल को संवारा से सजाता है जैसे सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722