प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / नर्मदापुरम नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम तेजी से जारी है। स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार सुबह कलेकटर नीरज कुमार सिंह ने फेफरताल पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। यहां पर वर्षों से जाम पड़े एक नाले में कचरा कूड़ा व गंदगी का अंबार लगा हुआ था। सबसे पहले उसी में कलेक्टर श्री सिंह ने फावड़ा लेकर उतर गए और सफाई शुरू की तो अनेक लोग प्रेरित होकर साफ-सफाई के लिए जुट गए। जिससे देखते ही देखते जाम पड़ा नाला साफ हो गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, तहसीलदार शैलेंद्र बढ़ोनिया , महेंद्र यादव , वार्ड पार्षद सहित नगरपालिका के स्वच्छता मित्रों ने भी सघन साफ सफाई की।
*रहवासियों से की चर्चा, स्वच्छ नर्मदापुरम के संकल्प में भागीदार बनने का किया आग्रह*
इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह ने वार्ड में भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। वार्ड के नागरिकों से चर्चा करते हुए पूछा कि नपा का स्वच्छता वाहन आता है कि नहीं। लोगों ने बताया कि वाहन आता है लेकिन देरी से आने कारण वार्ड के लोग यहां वहां कचरा डाल देते हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने समय पर स्वच्छता वाहन वार्डों में भेजने के निर्देश नगर पालिका को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया कि कचरा यहां वहां न फेंककर कचरा वाहन में ही डाले। स्वच्छता की इस मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी तो तभी स्वच्छ नर्मदापुरम का संकल्प पूरा होगा।
*असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश*
चर्चा के दाैरान वार्ड की एक महिला धनबाई ने बताया कि यहां पर रात में अनेक असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। जिससे काफी परेशानी हो हैं। जिस पर कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ही एक नागरिक सालिगराम मीना के घर के सामने अमृत योजना के तहत लगे हुए नल से पानी व्यर्थ बह रहा था उसे नल में टोंटी भी नहीं थी। कलेक्टर श्री सिंह ने उनसे कहा कि नर्मदा जी का पानी अनमोल है इस तरह व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। इस दौरान नगर पालिका के वार्ड पार्षद दुर्गेश चौधरी, नरेंद्र पटेल भी उपस्थित रहें। वार्ड के नागरिकों भी कलेक्टर से प्रेरित होकर वार्ड की साफ सफाई में ह