इटारसी: सी एम राइज़ स्कूल कक्षा पहली में एडमिशन करने के लिए इतने उतावले हैं कि इटारसी शहर है के प्राइवेट स्कूल में अध्यापनरत निःशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पढ़ने वाले प्रवेशित बच्चों को भी नहीं बक्श रहें हैं । आलम यह हो रहा है कि प्राइवेट स्कूलों में कक्षा पहली के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों की संख्या मे 25% से कमी आर टी ई विद्यार्थियों की हो रही है। जिसके कारण सीधा-सीधा आर टी ई अधिनियम कानून का उल्लंघन हो रहा है। इस पेशोपेस की स्थिति में एवं आर टी ई नियम अनुपालन नही होने की स्थिति सम्भालने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा ताकि निशुल्क शिक्षा के अधिकार के अधिनियम का सभी स्कूलों मैं पालन 100% हो सके। गौरतलब है की इटारसी के प्राइवेट स्कूलों के ऐसे कई मामले में देखने में आए हैं जिसमें आर टी ई के अंतर्गत अध्यनरत बच्चों को सी एम राइज़ स्कूल इटारसी में एडमिशन दिया जा रहा है । यदि शिक्षा विभाग इस विषय पर कार्यवाहो नहीं कर पाएगा तो इस संबंध में अति शीघ्र इटारसी के प्रायवेट स्कूल संचालकों द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका लगाई जावेगी।

