टीकमगढ़। थाना कोतवाली टीकमगढ़ में पदस्थ आरक्षक गजेंद्र सिंह द्वारा आज जिला अस्पताल टीकमगढ़ में एक जरूरतमंद मरीज के लिए स्वेच्छा से रक्तदान कर सराहनीय मानवीय कार्य किया गया।
मरीज को तत्काल रक्त की आवश्यकता होने की जानकारी मिलते ही आरक्षक गजेंद्र सिंह ने बिना देर किए जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और मरीज की जान बचाने में मदद की। उनके इस कार्य से न केवल मरीज के परिजनों को राहत मिली, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की प्रेरणा भी मिली।
टीकमगढ़ पुलिस ऐसे सराहनीय कर्तव्यों को अपना कर्तव्य मानती है और आमजन से भी अपील करती है कि वे आवश्यकता पड़ने पर आगे आकर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में भाग लें।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने आरक्षक गजेंद्र सिंह की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।

