प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / बनखेडी नगर परिषद अध्यक्ष हरिश मालानी के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया और बसंत पंचमी मेला का उद्घाटन किया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित में शामिल होने आए और मेले में प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया गया यहां पर संत कबीर सहाब की समाधि पर भी भक्तों के द्वारा अपनी जो भी कामना पूर्ण करने का आशीर्वाद प्राप्त करतें हैं। बनखेडी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह में पंचायत भवन में झंडा फहराया गया। इसके बाद शासकीय स्कूल में झंडा फहराने के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया जिसमें उपस्थिति ग्राम पंचायत सरपंच नम्रता संतोष पटेल, उपसरपंच साधना नरेश पटेल, पंच कुलदीप बड़कुर, सचिव भैयाजी भार्गव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज शुक्ला, प्रमीला अहिरवार, यशोदा अहिरवार, सविता अहिरवार, समुदायिक स्वास्थ्य विभाग से सीएओ रीता भंवर, आशा सहयोगिनी सविता भार्गव, आशा कार्यकर्ता रामावती दुबे , स्कूल स्टाफ प्रधानपाठक श्यामसुंदर उइके, सुषमा दुबे, गुंजन मिश्रा और ग्राम के नागरिकों ने स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समापन पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया, उत्साह बढ़ाया कार्यक्रम की रूपरेखा और मंच संचालन गुंजन मिश्रा पंच राजपाल यादव ने किया।