प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ लखनऊ में विगत दिवस धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस का अपमान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है । जिसके विरोध में बुधवार को राजा मोहल्ला एकता समिति व अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर घटना की निंदा की और असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने और उचित कार्यवाही कराने की मांग राष्ट्रपति से की है। ज्ञापन के दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केके थापक, संघ सचिव मनोज जराठे, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारी सदस्य क्षमा चौहान अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा, अनिल गौर, रशीद खान, सौरभ तिवारी , राजा मोहल्ला समिति के धीरज चौकसे, हरि नारायण दुबे, आशुतोष शर्मा, नीतिन तिवारी, गौरव पाठक, गोविंद नारायण पचौरी, गुजराती बाज खेडा़बाल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अशोक दुबे, सराफा व्यवसायी गणेश सोनी व अन्य मौजूद रहे।