नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम एसके शर्मा ने सोमवार 08 मई को महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम शहरी अंतर्गत वार्ड क्रं 20 के केन्द्र क्रं 01, 03, 04, 05 के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों के नाश्ते/ भोजन की व्यवस्था की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया की बच्चों के लिये नाश्ता/भोजन उपलब्ध नहीं था एवं केन्द्र क्रं 04 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संध्या मस्तकर, केन्द्र क्रं 05 की आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती क्रांती एवं केन्द्र क्रं 03 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रिंकू मालो अनुपस्थित पाई गई। जिसके कारण केन्द्र क्र. 01, 03, 04, 05 की अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के एक दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिये।