नर्मदा समय, अरुण कश्यप
सिवनी मालवा : ग्राम बोरकुंडा स्थित एक पानी से भरी खदान में गिरने से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। एसडीआरएफ और होमगार्ड को घटना सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना शनिवार की शाम की बतायी जा रही है। शाम करीब 4 बजे नर्मदापुरम में सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और
होमगार्ड की टीम मौके के लिए रवाना हुई ओर बच्ची के शव को बाहर निकाला। हवलदार अनुदेशक आशीष दीवान के साथ एसडीआरएफ के राम, अमर पासी, अभिषेक राजपूत, केशव यादव, लूपेन्द्र सौर, शिवकुमार मांझी मौके पर पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची काजल पिता मुकेश 11 वर्ष अपने फूफा के यहां रहती थी। उसके माता-पिता नहीं हैं, कुंड के पास कुछ और भी बच्चे नहा रहे थे, काजल बाहर थी, लेकिन पैर फिसलने से गिरी और गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूबने सेउसकी मौत हो गयी।