*ट्रेन के डिब्बे में मिला मृत मोर* *वन विभाग की मौजूदगी में मृत मोर को उतारा गया*
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा,,, सीवनी मालवा
सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा रेलवे स्टेशन मैं वन विभाग की मौजूदगी में मृत मोर को उतारा गया सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इटारसी पोस्ट से सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार गौर को सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन नंबर N/PSSS में एक मृत मोर आ रहा है। इस सूचना पर मैं सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार गौर ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दिया वन विभाग से उपवन अपने स्टाप के साथ बानापुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। बाद समय 14:02 पर ट्रेन आई ।ट्रेन आने पर पूरी ट्रेन को सर्च किया गार्ड ब्रेक से 15 में बैगन नंबर ER 220 220 17651BOXN HL जिस में कोयला लोड था ।उस कोयले के ऊपर एक मृत मोर पड़ा था। जिसे रेलकर्मी की मदद से बैगन से नीचे उतारा गया। बाद उक्त मृत मोर को वन विभाग के अमले के साथ लेकर आरपीएफ आउटपोस्ट बानापुरा आए। जहां मौका कार्रवाई तथा संयुक्त पंचनामा बनाया गया। बाद मौका कार्यवाही के उक्त मृत मोर को आरपीएफ बानापुरा के तावे से उप वन क्षेत्रपाल आरके परते के सुपुर्द वास्ते अग्रिम कार्यवाही दिया गया।
बानापुरा सिवनी मालवा अरुण कश्यप की खास खबर