प्रवीण गौर की खास रिपोर्ट//मिसरोद सायबर सुरक्षा का चलाया अभियान शिक्षक एवं बच्चों दी जानकारी
मिसरोद डोलरिया/संस्था नितिन सांई हाईस्कूल मिसरोद में पुलिस प्रशासन डोलरिया द्वारा साइबर क्राइम संबंधित जागरुकता के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री खुमानसिंह पटेल जी थाना प्रभारी डोलरिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम जैसे सभी eky s संबंधित, ओटीपी संबंधित, डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग और वॉइस चेंजिंग ऐप इत्यादि दर्जनों प्रकार के साइबर क्राइम के संबंध विस्तार से विद्यार्थियों एवं विद्यालय के स्टाफ को अवगत कराया। विद्यार्थियों ने भी कार्यशाला में अपने प्रश्न पूछे थाना प्रभारी महोदय ने विद्यार्थियों की समस्त शंका का समाधान किया गया। नितिन सांई चाइल्ड केयर स्कूल के संचालक श्री नवीन गौर जी ने पुलिस प्रशासन के इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।