1.96 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान
सिवनी मालवा विधान सभा के किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दे रहे मोदी जी: सांसद दर्शन सिंह चौधरी
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पैनल का बटन दबाकर की विद्युत सप्लाई चालू
दहेड़ी गांव में 33/11 के. व्ही. विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों ने विधिवत पूजन किया। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने फीता काटकर पैनल का बटन दबाकर विद्युत सप्लाई को चालू किया। दहेड़ी गांव में बनाया गया 5 एमवीए क्षमता का नया उपकेंद्र है। सब स्टेशन से जुड़े गांवों की बिजली समस्या का अब समाधान हो गया है। शनिवार को उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि नवनिर्मित 5 एमवीए 33/11 केवी उपकेंद्र दहेड़ी गांव में स्थापित किया गया है। कृषि उपभोक्ता और ग्रामीण उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। गांव एवं किसानों को बेहतर गुणवत्ता युक्त बिजली मिल सके, इसलिए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया गया है एवं बिजली लाइन बिछाई गई है। श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं यादव जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के लिए और भी कई बेहतर सुविधाएं विभिन्न योजना के तहत शुरू की हैं। जिसकी जानकारी सांसद ने दी।
बिजली उपकेंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, माया नारोलिया, विधायक प्रेम शंकर वर्मा, बिजली कंपनी के अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।