- पंचायत बाइखेड़ी में राशन की दुकान खुलने का शुभारंभ किया गया नर्मदापुरम आज ग्राम पंचायत बाइखेड़ी की सरपँच श्रीमति वर्षा सुनील चौधरी का फिर एक प्रयास सफल हुआ। कई बार बुजुर्ग ,बीमार ,असहाय , साधनहीन ग्रामवासी राशन लेने बरसात में,धूप में, पैदल जाते थे बड़ी तकलीफ होती थी उन्हें देखकर। मन में विचार था कि सरकार की योजना से मिल रहे राशन की दुकान किसी भी तरह से बाईखेड़ी में खुल जाए। आज वह इच्छा पूरी हुई । इस महीने से ग्राम पंचायत बाईखेड़ी के लोगों को राशन लेने कहीं नहीं जाना होगा ।अब सुमन स्वसहायता समूह के माध्यम से गांव में ही मिलेगा राशन।
जिसका शुभारंभ स्व सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति में सरपंच श्रीमति वर्षा सुनील चौधरी की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुई समस्त राशन धारियों ने सरपँच का धन्यवाद ज्ञापित किया