इटारसी : स्वातंत्र्य वीर सावरकर मार्च 2024 में आई हिंदी भाषा की एक फ़िल्म है। यह विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित एक जीवनी फिल्म है। इसका निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माण रणदीप हुड्डा ने किया है जिन्होंने इस फिल्म में सावरकर की मुख्य भूमिका भी निभाई है। फिल्म 22 मार्च 2024 को भारत में प्रदर्शित हुई। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार एवं नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखें क्योंकि इस फिल्म में आजादी के संघर्ष के वास्तविक तथ्यों एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सावरकर की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाया गया है।