नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /कार्यक्रम संयोजक प्रखर राज शर्मा (विश्व हिंदू परिषद जिला धर्म प्रसार) द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 को पूज्य अक्षत कलश हमारे नगर नर्मदापुरम में अयोध्या की पवित्र नगरी से आया है। जिसकी शोभायात्रा माता काली मंदिर सतरस्ते से होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची। वहां पर पूज्य अक्षत कलश को स्थापित किया गया। श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सभी लोगों ने आरती कर कार्यक्रम को संपूर्ण किया। कार्यक्रम में विभिन्न हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूज्य अक्षत कलश 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 के बीच नर्मदापुरम के बस्ती तथा मोहल्ले के मंदिरों में स्थापित कर दिया जाएगा। वहां से मोहल्ले की टोली बनाकर प्रत्येक घर-घर अक्षत से निमंत्रण दिया जाएगा। जनमानस से आग्रह है की 22 जनवरी 2024 को रामलाल अयोध्या में विशाल मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में जनमानस से आग्रह है कि वह अपने घरों में दीपक जलाकर तथा घरों को सजाकर प्रत्येक नगर तथा ग्राम को अयोध्या के समान ही सजा दें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722