टीकमगढ़। प्रदेश में औद्योगिक कौशल विकास, स्वरोजगार एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष आतिथ्य में आज रतलाम जिले में राज्य स्तरीय रीजनल इण्डस्ट्रीज स्किल एंड एम्प्लाईमेंट कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार टीकमगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ जिले की 12.98 करोड़ की लागत से विकसित औद्योगिक क्षेत्र सुनौरा खिरिया का वर्चुअल लोकार्पण गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सरोज राजपूत, श्री विवेक चतुर्वेदी, श्री अभय यादव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान रतलाम जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का रीजनल इण्डस्ट्रीज स्किल एंड एम्प्लाईमेंट कॉन्क्लेव 2025 का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति/वितरण पत्र प्रदान कर हितलाभ का वितरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं लखपति बन रही है। इस दौरान श्री विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से महिलाएं आर्थिक सशक्त बना रही है। उन्होंने सभी महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे सहित संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722