भोपाल / आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 24.7.2024 वुधवार को आयुक्त सोफिया सिद्दीकी फारुकी से संचनालय में 40 कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ताओं के दल के साथ चर्चा करने हेतु पहुंचा। आयुक्त द्वारा सभी समस्याओं का बिंदु बार निराकरण करने का आश्वासन दिया एवं सभी उपस्थित लोगों से बिंदुवार चर्चा की गई। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की समस्या के संबंध में आयुक्त ने कहा कि मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का समय मेन कार्यकर्ता के समय से अलग है और उन्हें वाकई में बहुत समस्याएं हैं जल्द से मिनी केदो को मेंन केंद्र में परिवर्तित कराया जाएगा और वहां सहायिका की नियुक्ति की जाएगी यह काम नवंबर दिसंबर तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। संपर्क एप के विषय में बताया गया है कि कोई भी कार्यकर्ता सहायिकाएं डरे नहीं संपर्क एप के कारण किसी का मानदेय नहीं काटा जाएगा ना ही किसी पर कार्रवाई की जाएगी। संपर्क एप के माध्यम से आंगनबाड़ी में जो शिकायतें होती है कि आंगनबाड़ी नहीं खुलता है, खाना नाश्ता सही नहीं मिल पाता है। अधिकारी दबाव देकर उपस्थिति से अधिक हाजिरी लगवाते हैं, उस सब पर निगरानी के लिए संपर्क एप तैयार किया गया है। इस पर कार्यकर्ता सहायिका पर कोई कार्यवाही नहीं होगी। कार्यकर्ता सहायिका का मानदेय प्रत्येक माह की 5 तारीख तक प्रतिमाह डलवाने के निर्देश समस्त डीपीओ को दिए गए हैं। साथ ही नेट कनेक्टिविटी या मंगल दिवस या अन्य मद का जो भी पैसा होगा वह प्रतिमाह जब भी पैसा डलेगा। संबंधित सुपरवाइजर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। कार्यकर्ता सहायिकाओं को समय से आंगनबाड़ी केंद्र खोलकर अपने विभाग की सारी गतिविधियां समय अनुसार करें अगर कोई अन्य विभाग का काम जबरदस्ती थोपता है तो वह अपने संबंधित अधिकारी को बताएं सबसे पहले वह अपने विभाग का काम करें। आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिन कार्यकर्ताओं को 2015-16 में मोबाइल मिले थे उनके मोबाइल खराब हो गए हैं, उन्हें नए मोबाइल मिलेंगे। इस तरीके से जिनको मोबाइल मिले 4 वर्ष पूरे हो गए हैं उन्हें फिर से मोबाइल विभाग द्वारा दिए जाएंगे और जहां तक सिम भी उनको खरीद कर दी जाएगी ताकि नेट बैलेंस की समस्या का भी समाधान होगा वह आटोमेटिक रिचार्ज रहेगी।कार्यकर्ताओं, सहायिका की अगर पद पर रहते हुए मृत्यु होती है तो उसे भी सेवानिवृत्ति के बाद की एक मुश्त राशि का लाभ दिया जाए। इस विषय पर डिस्कस किया और आश्वासन दिया है कि हम इसका कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेंगे और जीवन ज्योति बीमा का क्लेम भी कार्यकर्ताओं को मिले उसके लिए भी प्रयास करेंगे। साथ ही जीवन ज्योति पेंशन योजना का लाभ भी कार्यकर्ताओं के मिले इस संबंध में भी कार्यवाही करेंगे। आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित पांचो संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता की एक-एक समस्या को सुना गया और सकारात्मक जवाब देते हुए उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है संगठन के सभी संयुक्त मंच के सभी पदाधिकारियों की तरफ से आयुक्त का आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी सुमित्रा देवी प्रदेश अध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता संयुक्त मंच मध्य प्रदेश ने प्रदान की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722