सिवनी मालवा / जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं जिला नोडल अधिकारी इको क्लब महेश विश्वकर्मा विकासखंड नोडल अधिकारी हरि परेवा के मार्गदर्शन अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा के परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। इसमें शीशम, आवला, आम, जामुन, अशोक और रामफल के पौधों को लगाया गया। छात्र-छात्राओं ने उनकी देखभाल तथा प्रतिदिन पौधों में पानी देने की जिम्मेदारी भी ली एवं सभी रोपित पौधों को वायुदूत ऐप पर अपलोड किया गया । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, अखिलेश यादव, नरेश सेन, मधु हुरमाडे, योगेंद्र मालवीय, अर्पित मिश्रा छात्राओं में कुमारी संजना हरियाले, निशा बकोरिया, सुचिता यदुवंशी, रवीना चौहान, कनक मालवीय, गीतांजलि गौर, सुहानी हरियाले, पलक बकोरिया, महक सल्लाम , राजेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722