नर्मदापुरम / विधानसभा सोहागपुर के चहुँमुखी विकास की प्रार्थना के साथ आज सोहागपुर नगर के वार्ड में “रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बहनों के प्रेम के ताने-बाने में बुनी रेशम की डोर कलाई पर बंधवाकर मन हर्षित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में एवं भारतीय जनता पार्टी के इस सफल कार्यक्रम को लेकर निरंतर विधानसभा में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण भी किया जा रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722