इटारसी / आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला एवं नगर समिति द्वारा गणेश प्रतिमा विक्रेताओं की दुकान पर पहुचकर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने निवेदन किया कि मूर्ति विक्रय उपरांत बची हुई शेष मूर्तियों को जिस स्थान पर विक्रय कर रहे है। उस स्थान पर छोड़कर न जाये अपने साथ लेकर जाये पूर्व में देखा गया है, कि मूर्ति विक्रेताओं द्वारा गणेश प्रतिमा को यहां वहां अन्यत्र जगह पर रखकर छोड़ दिया जाता था। जिससे हमारे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती थी इस हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला एवं नगर टीम ने मूर्ति विक्रेताओं से आग्रह किया कि शेष बची हुई मूर्तियो को विसर्जित कर दें। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री चेतन राजपूत , जिला प्रचार प्रचार प्रमुख अनूप तिवारी , नगर कार्यअध्यक्ष महेश बलेचानी , नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा , नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी, अनिरुद्ध चंसोरिया , यश शर्मा , संदीप चौरे , देवांश भागोरिया , आकाश मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722