नर्मदापुरम / आजकल जितने भी संसाधन के साधन बन रहे हैं वह सुविधा के हिसाब से ठीक है लेकिन उनका उपयोग भी सही तरीके से हो, क्योंकि जरा सी लापरवाही से ही कोई हादसा हो सकता है। आजकल हम देख रहे है कि युवा वर्ग मोटरसाइकिल पर चलते समय एक हाथ से मोबाइल और एक हाथ से मोटरसाइकिल का हेंडल या फिर मोबाइल को कान और कंधे के बीच लगाकर बात करते हैं। जिससे उनका ध्यान सिर्फ मोबाइल की ओर होता है और सामने आने वाली हर गाड़ी की तरफ से ध्यान हट जाता है और इस तरह कहीं में कोई हादसा घट सकता है और यही आलम फोर व्हीलर चालक भी करते है और कार के अंदर बैठे-बैठे एक हाथ से मोबाइल पर बात करते हैं और एक हाथ से स्टेरिंग सँभालते हैं।