नर्मदापुरम / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज तहसीलदार देव शंकर धुर्वे को नवरात्रि पर होने वाले गरबा के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया । जिसमें बताया गया कि नवरात्रि पर होने वाले गरबा कार्यक्रमों में मर्यादित गीत बजाये जाए एवं किसी भी प्रकार के विधर्मी को आने से रोका जाए। इसके लिए समस्त गरबा समितियां से विश्व हिंदू परिषद आग्रह करता है कि मर्यादित ड्रेसकोड होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की आईडी चेक कर एवं हिंदू रीति रिवाज से तिलक लगाकर ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाए। जिससे कोई भी विधर्मी हमारे संस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप ना करें तथा हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रह सके। यदि आयोजन समिति द्वारा गरबा कार्यक्रमों में नियमो का पालन नहीं किया तो आयोजन समिति के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल थाने में FIR करेगा। ज्ञापन में जिला संयोजक नितिन मेषकर, जिला उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह, जिला गौ रक्षा प्रमुख कैलाश दायमा, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप दायमा, जिला शहर गौ रक्षा प्रमुख दिनेश कीर, नगर उपाध्यक्ष प्रखर राज शर्मा, नगर मंत्री किशोर गौर, नगर सह मंत्री सुरेंद्र साहू, नगर सहसंयोजक संजय साहू, नगर गौ रक्षक दीपक प्रजापति, ग्रामीण संयोजक आदित्य मेहरा, राजेश कर अमित मेहरा, नीलेश विश्वकर्मा, प्रहलाद, प्रदीप कलेसिया, दिलीप कहार, भवानी सिंह अहिरवार, करण कीर, बबलू ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722