प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 3 अक्टूबर को मंत्रालय स्थित एनआईसी से प्रातः 11 : 30 बजे प्रदेश में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक से राहत राशि का वितरण एवं किसानों से चर्चा करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी में आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहेंगे। अपर कलेक्टर नर्मदापुरम मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में जनसामान्य / कृषक वेब लिंक http://webcast.gov.in/mp/cmevents/ के माध्यक से भी लाईव जुड़ सकते हैं।