नर्मदापुरम / नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही स्वर्गीय जिनवर दास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी अंडर – 15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में नर्मदापुरम जिले ने हरदा जिले को पहली पारी की बढ़त 113 रन के आधार पर पराजित किया । नर्मदा पुरम ने प्रथम पारी के स्कोर से आगे खेलते हुए 6 विकेट पर 301 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। नर्मदा पुरम की ओर से अथर्व पटेल ने सर्वाधिक 124 रन नाबाद बनाए तथा नमन मीणा ने 75 रनों का योगदान दिया। हरदा जिले की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष रघुवंशी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए । इसके पश्चात हरदा टीम ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक मुक्ति 41 रन अर्णब कुरैशी ने 30 रन बनाएं नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिरुद्ध राजपूत ने सर्वाधिक 4 लिए तथा आर्यन चौरे एवं रुद्र शिवहरे ने 1-1 विकेट का योगदान दिया।
इस तरह नर्मदा पुरम ने यह मैच पहली बारी की बढ़त 113 रन के आधार पर से जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच हरदा एवं बैतूल के मध्य खेला जाएगा। मैच में अंपायर की भूमिका सुनील कलोसिया एवं विष्णु बौरासी ने निभाई स्कोरर की भूमिका गजेन्द्र सालोकी ने निभाई।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722