नर्मदापुरम / ग्राम कुलामडी में ग्रामीण को खेत में जाते समय बहुत बड़ा सांप दिखा तो वहां पर ग्रामीण ने आवाज लगाकर सभी को इकट्ठा कर लिया। उनमें से ग्रामीणों ने पवारखेड़ा निवासी सर्व विशेषज्ञ उदय सराठे को सूचना दी और सांप के बारे में बताया उदय सराठे तुरंत अपने मित्र दिलीप सराठे और अर्जुन उदय सराठे के साथ वहां पहुंचकर सांप को पकड़ा। जब उदय ने देखा की सांप तो बहुत घायल है तो उन्होंने तुरंत सांप को पशु चिकित्सा केंद्र नर्मदापुरम में ले जाकर उसका इलाज कराया। जिसमें सीनियर वेटरनरी सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता ने बहुत ही समझदारी से सांप का इलाज किया। सांप को लगभग 8 टांके लगाए गए अब सांप स्वस्थ है। उदय ने बताया कि सांप लगभग 9 फीट लंबा था कभी भी किसी को यह जीव दिखे तो उन्हें मारे नहीं तुरंत हमें कॉल करें हमारी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है।
मो. 7489112900 उदय सराठे