प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नगर में जनजागरण का कार्य धर्मजागरण समन्वय के द्वारा समस्त दुर्गा पंडालों पर जा जा कर किया गया। जिसमें भारत माता पूजन , शस्त्र पूजन व जनजागरण उद्बोधन कार्यक्रम शामिल शामिल रहे। जिला संयोजक आलोक शर्मा , नगर संयोजक नीतेश, टोली सदस्य राजेन्द्र पुरोहित , राजेश पाराशर , सुरेन्द्र सनकत का विशेष सहयोग रहा । नवरात्रि महोत्सव में ऐसा जनजागरण करीब 24 स्थानों पर सफलता पूर्वक किया गया। जिसमें उत्सव समितियों का भी सहयोग सराहनीय रहा।