टीकमगढ़। हड़ताल के दूसरे दिन 23 अप्रैल 2025 को भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने हड़ताल स्थल पर डटे रहे और एकजुटता के साथ शासन जिला प्रशासन का विरोध जताते नजर आए जिन्होंने अपनी मांगों और सरकार के वायदा खिलाफी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और हड़ताल जारी रही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नितिन तिवारी मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा जिला उपाध्यक्ष अनिल झां का यह कहना था कि जब तक सरकार हमारी नहीं सुनेगी तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी कर्मचारियों के हितों को लेकर सरकार उदासीन है जिसके चलते यह हड़ताल करने के लिए हम लोग मजबूर हुए हैं सरकार को बार-बार ज्ञापनों, धरना, आंदोलनों के माध्यम से चेताया भी गया उसके बाद भी सरकार नहीं जगी तब बिवस होकर हम लोगों को यह अनिश्चित हड़ताल करना पड़ी और अगर सरकार जल्द नहीं सुनती है तो यह आंदोलन और उग्र कर दिया जाएगा इस आंदोलन में संविदा एएनएम,सीएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं जो लगातार अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल में पहुंचकर अपने हितों और मांगों की लड़ाई में शामिल हैं जहां यह हड़ताल टीकमगढ़ सहित निवाड़ी दोनों जिलों में जारी है।