प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/सदर बाजार में युवा जय दुर्गे महोत्सव समिति देवा माई समाधि के पास द्वारा मां जगदंबे को विसर्जन कर आज देंगे विदाई । बता दें कि युवा कई वर्षों से समिति द्वारा 9 दिन देवी मां की सेवा करते हैं। इस वर्ष देवी मां की सुंदर प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही। सभी समिति के सदस्यों का भरपूर योगदान रहता है।