इटारसी / “सितारे देश के” दिशा संगीत सेवा समिति भोपाल द्वारा अखिल भारतीय गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का ऑडीशन इटारसी में होने जा रहा हैं। यह ऑडीशन दिनांक 18 अप्रैल शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा, जिसका स्थान साईं कृष्णा रिसोर्ट रहेगा। गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के ऑडीशन में गायन के लिये जूनियर ग्रुप 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष, सीनियर ग्रुप 16 उम्र से लेकर 30 उम्र तक और सुपर सीनियर ग्रुप 31 उम्र से अधिक जितनी भी उम्र हो वो प्रतिभागी अपना ऑडीशन देंगे। नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक और सीनियर ग्रुप 19 वर्ष से लेकर 30 उम्र तक के नृत्य कलाकार ऑडीशन देंगे। आप सभी कलाकार इस आयोजन में भाग लेकर अपनी कला को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर जाने ना दे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722