टीकमगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियांवयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय टीकमगढ़ के सभाकक्ष मे विभिन्न बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ श्रीमती सुनीता गोयल द्वारा बैंक प्रबंधकों से बैंक के प्रीलिटीगेशन प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु चर्चा की गई। उपस्थित बैंक प्रबंधकों ने अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के संबंध मे आवष्यक कार्यवाही करने हेतु आष्वासन दिया। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चंसौरिया, बैंक आफीसर श्री कैलाश नारायण आर्य सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। इसके साथ ही नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार आम जनता तक पहुंचाने के उददेश्य से पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ भी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में पैरालीगल वालेंटियर्स से ग्रामों में जाकर आमजन को नेशनल लोक अदालत से होने वाले लाभों को अवगत कराने के लिए कहा जिसके लिए पैरालीगल वालेंटियर्स को प्रचार-प्रसार सामग्री,पेम्प्लेट प्रदाय किये गये।