टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों ,आरोपियों पर निगरानी रखने ,अपराध निकाल सहित जनजागरूकता अभियानों में प्रभावी कार्यवाही को लेकर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना ,चौकी प्रभारियों से आरटी कॉल के माध्यम से चर्चा की गई । पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सीएम हेल्प लाईन की लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष रूप से 100 दिवस के अधिक समय से लंबित शिकायतें, बच्चे,बच्चियों,महिलाओं का गुम होना एवं एफआईआर दर्ज न होने संबंधी लंबित शिकायतें, वाहन चोरी के मामले में लंबित शिकायतों एवं अपराधों का यथाशीघ्र निराकरण करने के साथ ही माइक्रो वीट सिस्टम का प्रभावी कार्यान्वयन सहित गुम बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आरटी कॉल में प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम सहित जिले के सभी थाना ,चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।