नर्मदापुरम / केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खण्ड-अ में दिनांक 02.12.2024 से 04.12.2024 तक सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम द्वारा 03 दिवसीय फस्टएड प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजित शिविर में जेल के बंदियों को प्राथमिक चिकित्सा के आधारभूत तथ्यों एवं प्रयोग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। संस्था द्वारा दिये गये प्रशिक्षण में सेठा कैंसर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. मयंक व्यास, डॉ. दिलीप मिश्रा, कृष्ण कुमार यादव (ओटी स्टाफ), अभिषेक जैन, विनीत मेहरा (ओटी टेक्निशियन) द्वारा प्राथमिक चिकित्सा में आवश्यक सावधानियों एवं प्राथमिक बचाव (उपाय) क्या-क्या करना चाहिए इसका प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दुर्घटना के समय घायल की देखभाल, सी.पी.आर, घाव की ड्रेसिंग, हृदय एवं श्वास का पुनर्चलन, मिर्गी के दौरे पर मरीज की देखभाल, हड्डी के टूटने पर एवं सर्प के काटने पर मरीज को प्राथमिक उपचार क्या दिया जाना चाहिए इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सेठा कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. अतुल सेठा एवं जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप जेल अधीक्षक प्रहलाद सिंह बरकडे, अष्टकोण अधिकारी हितेश बंडिया एवं मेलनर्स श्रीमती इन्दूराज साहू समस्त जेल कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त 100 बंदियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।